केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले इनका जळगाव जिला दौरा उत्साह ओर जोशपूर्ण वातावरण मे हुआ सम्पन्न

0
1490

*केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले इनका जलगांव जिला दौरा उत्साह और जोशपूर्ण वातावरण में संपन्न*

(जलगांव से हमारे प्रतिनिधि प्रा. राजकुमार कांकरिया की रिपोर्ट)

केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले अपने के एम टीवी के सह संचालक श्री श्रीकांत सहारे, न्यूज़ एंकर कु प्रीति गुप्ता और कु वैष्णवी मरगले मीडिया कर्मियों के साथ तारीख 26 और 27 जून 2021 को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के दौरे पर आए हुए थे। अपने इस दो दिवसीय व्यस्त दौरे में डॉ मिलिंद दहीवले जलगांव जिले में मुक्ताईनगर तहसील के कुरा -काकोड़ा, मुक्तानगर शहर, बोदवड शहर, भुसावल शहर, जलगाव शहर और पारोळा तहसील के बहादरपूर इन जगहों पर केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष, विविध तालुकाओके अध्यक्ष , सचिव और सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से रूबरू हुए।
तारीख 26 जून 2021 को केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के कुरा काकोड़ा और बोदवड इन दो नयी शाखाओं का उद्घाटन समारोह डॉ. मिलिंद दहीवाले , डॉ शिवचरण उज्जैनकर, जलगांव और बुलढाणा जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारीओके प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ। बोदवड शाखा के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में बोदवड तालुकाध्यक्ष श्री सुभाष शुरपाटणे तथा बुलढाणा से पधारे हुए प्रसिद्ध लेखक श्री बब्बन महामुने इनको डॉ मिलिंद दहीवले इनके शुभ हस्ते समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मानव अधिकार कि कार्यालय की जगह संगठन के कार्य हेतु उपलब्ध कराने के लिए डॉ मिलिंद दहीवले ने श्री भागवत सेठ राठौड़ और डॉ प्रशांत बडगूजर इन दोनों पदाधिकारियों की राष्ट्रसंत तुकड़ोंजी महाराज की ग्रामगीता देकर भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही साथ कुरा काकोड़ा और बोदवड के तालुका अध्यक्ष श्री शूरपाटणे, सचिव श्री ज्ञानेश्वर मोजे, श्री बी जे माली, प्राचार्य डॉ सुरेश वराडे और सभी पदाधिकारियों की भी उन्होंने सराहना की।
अपने दौरे की अगली पडावमें डॉ मिलिंद दहीवले साहब का काफिला भुसावल शहर पहुंचा। वहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में खानदेश की रणरागिनओका सत्कार किया। इसी कार्यक्रम के दौरान संघटना के उत्तर महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख एवं पत्रकार श्री राजेश पोद्दार इनको समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भुसावल शहर के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित संगठन के पदाधिकारियों का भी स्वागत और सत्कार डॉ मिलिंद दहीवले साहब ने किया।
तारीख 27 जून 2021 को सुबह 10:00 बजे जलगांव शहर के अजिंठा सरकारी विश्राम गृह पर जलगांव जिला उपाध्यक्षा श्रीमती साधना ताई लोखंडे, जिला सचिव राजकुमार कांकरिया, जलगांव तहसील अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सचिव श्री अजय पाटिल तथा जलगांव जिले के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले साहब और उनके साथ पधारे हुए सभी सम्मानीय अतिथियों का स्वागत किया। डॉ मिलिंद दहीवले साहब ने अपने उद्बोधन में सभी पदाधिकारियों को संगठन के सभी कार्यों से अवगत करवाया । तथा वहां डॉ नयना झोपे मैडम को समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों का डॉ मिलिंद दहीवले साहब ने स्वागत एवं सत्कार किया।
आगे 11:30 बजे संगठन के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी डॉ मिलिंद दहीवले साहब, डॉ शिवचरण उज्जैनकर साहब इनके साथ मशहूर समाज सेविका नीलिमा मिश्रा इनके पारोला तहसील में स्थित बहादरपुर गांव पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय मैगसेस पुरस्कार प्राप्त पद्मश्री नीलिमा मिश्रा जीने बहादुरपुर गांव में स्थित महिला सक्षमीकरण हेतु चलाए जाने वाले सभी कार्यों से एवं उद्योगों से सभी पदाधिकारियों को रूबरू करवाया। इसके बाद स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया था जिसका लाभ उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बड़े चाव से लिया। बहादुरपुर में स्थित बद्रीनारायण स्वामी के मंदिर के प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अमेरिका की ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी द्वारा दिए जाने वाले डॉक्टरेट की उपाधि से पिछले 25 सालों से समाजसेवा का कार्य कर रहे डॉ शिवचरण उज्जैनकर सर इनको नवाजा गया। साथ ही साथ श्री संजू भटकरजी को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। इसी समारोह में केंद्रीय मानव अधिकार संगठन के जलगांव जिला सचिव प्रा राजकुमार कांकरिया और जलगांव तहसील उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति राणेजी इन दोनोंको उनके सामाजिक योगदानोके लिए समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के प्रथम चरण में कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा मिश्रा मैडम ने अपने विविध उपक्रमोके बारे में तथा अपने जीवन संघर्ष के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को रूबरू करवाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ शिवचरण उज्जैनकर, उत्तर महाराष्ट्र संगठन सचिव श्री भागवत सेठ राठौड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी डॉ प्रकाश इंगले, उत्तर महाराष्ट्र महासचिव प्राचार्य जगदीश सूर्यवंशी, जगद्गुरु शंकराचार्य महाराष्ट्र पीठ के ट्रस्टी श्री सुनील भाई मालवे, वारकरी संप्रदाय की महाराष्ट्र महिला अध्यक्षा श्रीमती राधाताई पाटील, बहादुरपुर गांव के माजी सरपंच और बद्री नारायण मंदिर के ट्रस्टी श्री भगवान विट्ठल अमृतसर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इसी समारोह में जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री गौतम निकम एवं सम्मानीय पदाधिकारी इनका भी स्वागत सत्कार श्रीमती नीलिमा मिश्रा और डॉ मिलिंद दहीवले जी ने किया। बुलढाणा जिला के संगठन सचिव श्री गजानन करें तथा उनके साथ पधारे महत्वपूर्ण पदाधिकारी इनका भी सत्कार किया गया। इसी समारोह में उपस्थित डॉ शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री भगवान अमृतकर सर इन्होंने उपस्थित सभी के आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रा राजकुमार कांकरिया और श्रीमती ज्योति राणे इन्होंने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here