अमरावती:- आम जन की पारिवारिक समस्याओं मे सुधार हेतु कई वर्षों से कार्यरत,महिलाओं के रक्षार्थ ग्रामीण एवं शहरों मे कार्य करने वाली समाजसेविका एवं मानवाधिकार कार्यकर्त्यां सौ.नंदा गजानन राउत इन्हें केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली की ओर से समाज भूषण पुरस्कार से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले द्वारा लवाद न्यायाधिकरण अमरावती कार्यालय के मीटिंग हॉल मे सम्मानित किया गया इस अवसर पर लवाद अधिकारी श्री रामटेके सर,संगठन के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत शहारे,जया राऊत, पूजा साठे, शारदा अम्भोर ,छाया कवठाडे,वर्षा गावंडे,मंदा वासनिक एवं अन्य सदस्य ओर पदाधिकारी उपस्थित थे
Home Human Rights अमरावती शहर की समाजसेवीका सौ.नंदा गजानन राऊत इन्हें केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली...