भंडारा / डॉ. देवानंद नंदगवाली
: शाहपुर के निकट नन्दोरा गांव के पास रविवार 20 जून को पानी की तलाश में आए राष्ट्रीय पक्षी मोर का गांव के कुत्तों ने पीछा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दीपक ने घोड़ेस्वार ने देखा तो उसे छुड़ाया और मोर को घर ले आया और सुरक्षित रखा
उस मौके पर पशुपक्षी प्रेमी प्रविण भोंदे और संजय कळंबे को सूचित किया और उन्हें मोर सौंप दिया।
वह घायल मोर को इलाज के लिए शाहपुर के पशु चिकित्सालय ले गया।रविवार को अस्पताल बंद था।
इलाज के अभाव में प्रविण भोंदे व संजय कळंबे ने वन विभाग की टीम से संपर्क कर घायल मोर को वन सहायक दुर्गाप्रसाद मेहर व चालक जनीराम पाथोड़े को सौंप दिया.
घायल मोर को इलाज के लिए जिला पशु चिकित्सालय भंडारा ले जाया गया।