छत्तीसगढ़: महिला को बंधक बनाकर अनाचाकर करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
कोरबा।। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व बिजूरी मध्यप्रदेश निवासी मो.इकबाल से हुआ थी। जिससे दोनों के 2 वर्ष की एक बच्ची है । विकासनगर कुसमुण्डा में पड़ोस में रहने वाला मो.शहजादा जो महिला से पूर्व परिचित थी। महिला को शादी के बाद पति के विरुद्ध में शहजादा भड़काता था और उसके पति छोड़ने के लिए उकसाता था। 12 नवम्बर 2018 को महिला अपने मां के घर विकासनगर कुसमुण्डा आयी थी, इस दौरान घुमने के बहाने उसका पड़ोसी मो.शहजादा अपने साथ ले जाकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया एवं पति से तलाक लेने की बात को कहकर महिला के साथ मारपीट गाली गलौच करता था। कुछ दिन बाद शहजादा बिलासपुर उसे ले गया था फिर 21 नवम्बर 2018 को बिलासपुर से कोरबा फैमली कोर्ट ले जाकर पति के तलाक के संबंध में कागजात बनवाया जान से मारने की धमकी देकर कई कागजो में उससे जबरन हस्ताक्षर करवाया। फिर महिला को अपने घर लाकर कमरे में बंद कर लगभग डेढ़ माह तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। मना करने पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाया हूं कहरकर उसे फेसबुक व्हाट्सप में अपलोड कर दूंगा कहकर धमकी देता था कई दिनों तक कमरे में बंद करके रखता था। इसमें मो. शहजादा तथा उसके पिता मो. इस्लाम व मां तैमून आरा उसका सहयोग कर बंधक बनाकर दैहिक शोषण करने व प्रताड़ित करने में सहयोग करते थे। महिला के साथ घटित घटना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना कुसमुण्डा में अपराध कमांक 235/2021 धारा 342, 344, 366, 376, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा के निर्देश पर कुसमुंडा थाना प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुरूवार को पुलिस ने मोहम्मद शहजादा व मोहम्मद इस्लाम को विकासनगर कुसमुण्डा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक महेन्द्र चंद्रा , संजय तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।