लखनऊ।। -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायण को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वह कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक अथवा 70 वर्ष की आयु पूरी करने तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति बीके नारायण को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बताया गया कि राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। यह पद काफी दिनों से रिक्त था। मानवाधिकार आयोग में पूर्व से दो सदस्य सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति केपी सिंह व ओपी दीक्षित नियुक्त हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायण की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु तक रहेगी। न्यायमूर्ति नारायण 12 वर्षों के कार्यकाल के बाद पिछले साल जुलाई में इलाहाबाद हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए हैं।